मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है।

मेरे नबी के दिल का सहारा हुसैन है, मौला अली के आंख का तारा हुसैन है।।

क्या खूब खानदान रिसालत का फूल है, नबी के साथियों का प्यारा हुसैन है।।

मौजूद इनमें सूरत और सीरत का हर कमाल, 
दिलकश है दिल बड़ा है दुलारा हुसैन है ।।

डटना सिखा दिया हमें हक पर हुसैन ने, हर कौम कह रही है हमारा हुसैन है।।

 हर दौर में यज़ीद ए ज़माने के सामने आज़ादी ए हयात का नारा हुसैन है।। 

बाला फक्रों नजर हम उन सब हुसैन का, राफात के आसमा का सितारा हुसैन है।।

 कटवाया सर झुकाया ना बातिल के सामने, तैब दलील हक का मिनारा हुसैन है।।

Comments

Popular posts from this blog

क्या मुहम्मद साहब ने अपनी बेटी से निकाह किया था

इस्लाम आतंक या आदर्श

मुसलमानों का भारत की आजादी में योगदान