एमएन रॉय ने इस्लाम के बारे में क्या कहा था।


मानवेंद्रनाथ राय (1887–1954) भारत के स्वतंत्रता-संग्राम के राष्ट्रवादी क्रान्तिकारी तथा विश्वप्रसिद्ध राजनीतिक सिद्धान्तकार थे। उनका मूल नाम 'नरेन्द्रनाथ भट्टाचार्य' था। वे मेक्सिको
 और भारत दोनों के ही कम्युनिस्ट पार्टियों के संस्थापक थे। वे कम्युनिस्ट इंटरनेशनल की कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल में भी सम्मिलित थे।



कम्युनिस्ट होने की वजह से धर्म के कट्टर विरोधी होने के बावजूद उन्होंने इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद ﷺ के बारे में यह कहा 

"पूरी इंसानियत के इतिहास में हजरत मोहम्मद ﷺ जैसा इंकलाब दुनिया में लाये, वैसा इंकलाब कोई नहीं ला सकता, ना उनसे पहले कोई ला सका।"


उन्होंने इस्लाम के इतिहास पर एक किताब लिखी, जो आज भी भारत में छपती है। और बेची जाती है। जो हिंदी और इंग्लिश दोनों में है। नीचे उस किताब का अमेज़न लिंक दिया गया है।



____________________________________

Comments

Popular posts from this blog

क्या मुहम्मद साहब ने अपनी बेटी से निकाह किया था

इस्लाम आतंक या आदर्श

मुसलमानों का भारत की आजादी में योगदान